चंदौली जिले के राउतपुर गाँव में बुधवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब 25 वर्षीय पवन यादव खेत में बकरियां चरा रहा था। बताया जाता है कि तेज गरज और बारिश शुरू होने पर पवन ने छाता लगाया और बकरियां भी उसके पास आ गईं। इसी बीच अचानक बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर पवन और उसकी करीब आधा दर्जन बकरियां मौके पर ही गिर पड़े।ग्रामीणों ने पवन को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Trending